Banswara News: बांसवाड़ा में भारी बारिश के कारण माही बांध (Mahi Bajaj Sagar Dam) में पानी की तेज आवक को देखते हुए रविवार शाम 5 बजे सभी 16 गेट आधा-आधा मीटर खाेले गए।
रात 2 बजे तक 8 गेट आधा-आधा मीटर और 8 गेट एक-एक मीटर तक खुले रहे।
281.50 मीटर भराव क्षमता के मुकाबले में माही बांध रविवार रात 2 बजे तक 280.65 मीटर भर चुका था।
माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल ने बताया कि एमपी के धार समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हाेने से बांध में दाे दिन में 9 मीटर पानी की आवक हुई।
माही के जेईएन मुजफ्फर ने बताया कि कागदी पिकअप वियर के 5 गेट और जेईएन पंकज वडेरा ने बताया कि सुरवानिया बांध के 10 गेट खोल कर 180.70 क्यूमेक प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।
जिले में रविवार को दोपहर 1.55 बजे पावर हाउस प्रथम में 25 मेगावाट क्षमता के टरबाइन से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया। वहीं रात साढ़े 9 बजे दूसरा टरबाइन भी शुरू कर दिया गया।
बांसवाड़ा जिले में पिछले 3 दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश भूंगड़ा में 17 इंच, घाटोल में 14 इंच और बांसवाड़ा शहर में 10 इंच बारिश हुई।
भारी बारिश से जिले में कई जगह सड़कें पुलिया और कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं।
इस मानसून सीजन में 81 दिन में सिर्फ 367 एमएम ही बारिश हुई, जबकि पिछले तीन दिन में 362 एमएम बारिश हो गई।
बेणेश्वर धाम दूसरे दिन भी टापू बना रहा। लगातार बारिश के कारण माही, एराव, अनास, चाप, सोम, जाखम, हिरन, मोर और वांकरी नदी ओवरफ्लो रही।