बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भिण्ड जिले के ददरौआ धाम में भगदड़ से महिला की मौत से इंकार किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि ” महिला पहले से हार्ट पेशेंट थी और सफोगेशन के कारण दम घुटने से उसकी मृत्यु हुई है । ”
उन्होंने ददरौआ धाम में चल रही कथा में सरकार की तरफ से पूरी व्यवस्था और सुरक्षा की बात कही और भगदड़ जैसी घटना से इंकार किया है।
वंही बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विवादित बयान दिया है। लोधी ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री पापी है। मैंने पहले ही कहा था, ये पापी है। पहले ही आगाह किया था, यह पापी जहां भी जाएगा, वहां घटनाएं होंगी। लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी।
बता दें कि प्रीतम लोधी ने शासन से सवाल किया है कि दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम शास्त्री की कथा में हुई घटना का जिम्मेदार कौन, किस पर होगी कार्रवाई?
उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर तंत्र मंत्र का आरोप लगाते हुवे कहा कि “धीरेंद्र शास्त्री को बकवास करने के लिए परमिशन दे दी गई, धीरेंद्र शास्त्री तो मेरी मौत के लिए हवन करवा रहा है।”