Banswara News: बाँसवाड़ा के कुशलगढ़ में पुलिया पर बहते पानी में एक सीमेंट से भरा ट्रक पानी में बह गया. ट्रक चालक और खलासी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
कुशलगढ़-टिमेड़ा वागेरी नदी की पुलिया पर चादर चल रही थी और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को ट्रक पानी में ले जाने से मना भी किया परन्तु ट्रक चालक ने लापरवाही दिखाते हुवे सीमेंट से भरे ट्रक को पानी में जाने दिया.
पुलिया के बीच में जाने पर ट्रक पानी में बहने लगा, जिसका विडियो आसपास खड़े लोगो ने बना कर वायरल कर दिया.