New Delhi: दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) और भारतीय टीम (Indian Team) के आल राउंडर अक्सर पटेल (All Rounder Axar Patel) टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है और उन्हें आइसोलेशन (Isolation) में अलग रखा गया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी (IPL Franchisee) ने शनिवार को ये जानकारी दी।
अक्सर पटेल (All Rounder Axar Patel) दूसरे आईपीएल खिलाडी (IPL Player) है जो नितीश राणा (Nitish Rana) के बाद पॉजिटिव पाए गए। कोलकाता नाईट राइडर (Kolkata Knight Riders) के लेफ्ट हेंड के खिलाडी नीतीश राणा (Nitish Rana) का टेस्ट पॉजिटिव (Test Positive) आया था हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव (Negatives) आयी है।
दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के आल राउंडर अक्सर पटेल (All Rounder Axar Patel) ने 28 मार्च को टीम होटल में चेक इन किया था तब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में ये कहा।
दिल्ली कैपिटल की मेडिकल टीम अक्सर पटेल के साथ लगातार संपर्क में है और उनकी सेफ्टी और स्वास्थ्य के लिए पूरा ध्यान दे रही है।
अक्सर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पर्दापण किया था और तीन टेस्ट मैच में 27 विकेट हासिल किये थे।
News Topic: Axar Patel, Delhi Capitals, Corona Positive, Nitish Rana, Kolkata Knight Riders, IPL, Delhi, Sports, Cricket .