Jaipur: मौसम विभाग (Weather Department) ने राजस्थान के कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश और अंधड़ वाले तूफ़ान ( Sand Strom) की चेतावनी जारी की है. ओलावृष्टि की भी संभावना जारी की गयी है.
Zee Rajasthan के फेसबुक पेज से किसानो को जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर समेत 17 जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की गयी है.
अगले दो दिनों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही किसानो को अपने पशुओ और फसलो की सुरक्षा के लिए चिंता हो रही है .
News Topics: Jaipur, Rajasthan, Weather today, Weather update, IMD Satellite Image, Rajasthan Weather, Jaipur Weather, Aaj Ka Mausam, Weather,
Web Title: Aaj Ka Mausam: Storm and rain can come again in Rajasthan