#Mumbai: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की नयी फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior Trailer का ट्रेलर 19 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन एक योद्धा के किरदार को बखूबी निभा रहे हैं.
फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तान्हा जी द्वारा 4th Feb 1670 को मुगल साम्राज्य के खिलाफ की गई एक सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है और सच्ची घटना पर आधारित है.

ऐतिहासिक किरदार पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल (Kajol) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं.
फिल्म का निर्देशन ओम रौत ने किया है अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan), शरद केलकर , पंकज त्रिपाठी , जगतपति बाबु फिल्म में किरदार निभा रहे है.
बता दें, फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं.

जैसा कि लोग जानते और मानते है कि देशभक्ति की फिल्मों में अजय देवगन का अभिनय बहुत दमदार होता है. तान्हाजी में इतिहास के दृश्यों में तकनीक के जरिये गजब का एक्शन और रोमांच भरा गया है.
तान्हाजी का ट्रेलर रिलीज होते ही लाखों लोग देख चुके है.