Jaisalmer news : नगरपरिषद जैसलमेर के चुनाव के दौरान शनिवार को युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह से मतदान किया और गहरी लोकतांत्रिक (Democratic) आस्थाओं का परिचय दिया।



जैसलमेर नगर परिषद के मतदान केन्द्र संख्या 12 पर 85 वर्षीया श्रीमती सतीदेवी ने अपनी पुत्र वधू श्रीमती मीरादेवी के सहारे मतदान केन्द्र तक पहुंच कर वोट डाला।
मतदान केन्द्र संख्या 24 में 75 वर्षीया श्रीमती हेमलता व्यास अपनी पुत्र वधू श्रीमती ज्योति के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंची और पैरों में चलने में कठिनाई के बावजूद व्हील चेयर पर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक (Democratic) व्यवस्था के प्रति अटूट आस्था प्रदर्शित की।
वहीं 79 वर्षीया श्रीमती जशोदा देवी, 80 वर्षीय श्रीमती सरस्वती देवी ने अपने पोते विनोद कुमार के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पहुँचकर उत्साह से मतदान किया व युवाओं को सीख दी कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इसी प्रकार 83 वर्षीया श्रीमती गवरी देवी अपने पोते हार्दिक के सहयोग से व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केन्द्र पहुंची एवं अपना मत डाला। इसी मतदान केन्द्र पर वयोवृद्ध दम्पत्ति 82 वर्षीय सगतमल झंवर एवं उनकी अर्धांगिनी 89 वर्षीय प्यारी देवी ने मतदान किया।
शहर के मतदान केन्द्र संख्या 44 पर 86 वर्षीय खेतदान अपने परिजन टीकमदान के साथ लकड़ी के सहारे से मतदान केन्द्र पहुंचे एवं अपना मत डाला वहीं मतदान केन्द्र संख्या 43 पर 82 वर्षीया श्रीमती श्यामवती देवी तथा 79 वर्षीया श्रीमती मिसरों देवी ने अपनी पोती ममता के सहारे वोट डाला।
पहली बार मतदान का सुकून
मतदान दिवस पर युवा मतदाताओं ने भी भारी उत्साह दिखाते हुए लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बन अमूल्य मत का प्रयोग किया। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवाओं ने खासा सुकून किया।
मतदान केन्द्र संख्या 24 पर 18 वर्षीय ज्योति पुत्री लीलाधर गर्ग ने पहली बार उत्साह के साथ मतदान किया। वहीं इसी केन्द्र पर 19 वर्षीय प्रशांत बिसानी पुत्र हरीश बिसानी तथा मतदान केन्द्र संख्या 43 पर 18 वर्षीय कुमारी लक्ष्मी पुत्री प्रतापदान ने पहली बार वोट डाला।
जुड़वा भाइयों ने किया मतदान
जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या-44 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बबर मगरा में 19 वर्षीय दो जुड़वा भाइयों हितेश दान एवं मेहताब दान चारण पुत्र मुरार दान ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया।
इच्छा हुई पूरी, प्रतीक्षा का अंत
शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों का वास, नया भवन में वार्ड संख्या – 29 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा 19 वर्षीय मतदाता रानी परिहार ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की। वह अपने पिता भलाराम परिहार के साथ आई और वोट दिया।
बुजुर्गों और अशक्तों ने किया मतदान
वार्ड नम्बर 29 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों का वास में 80 वर्षीय बुजुर्ग लूणाराम को उसकी पत्नी करवा देवी व पुत्र उत्तमाराम मतदान केन्द्र लेकर आए तथा तीनों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी मतदान केन्द्र पर दिव्यांग वृद्धा 75 वर्षीय मुमताज बानो को पुत्र सलाम एवं पोती हीना तथा पोता आदिल व्हील चेयर से मतदान केन्द्र लाए तथा मतदान करवाया।
गांधी कॉलोनी स्थित गांधी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्ड संख्या – 32 में अशक्त भैराराम ने मतदान किया। उन्हें परिजन सहारा देकर मतदान केन्द्र तक लाए।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सुथारपाड़ा में वार्ड संख्या – 37 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीय सरस्वती देवी अपने पौत्र शैलेष के साथ आयी तथा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी मतदान केन्द्र पर
शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों का वास में मतदान के प्रति खास उत्साह देखा गया। यहाँ 70 वर्षीय श्रीमती मरवा देवी अपने पुत्र कृष्णा राम के साथ वोट देने आयी और खुशी के साथ मतदान किया।