जैसलमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नाई ने जिले के समस्त किसानों से अपील की हैं कि वे जिले में टिड्डी का फसलों में प्रकोप होने की स्थिति टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर क्लोरपायरिफास 20 प्रतिशत ई.सी. 1200 मि.ली. को 400 से 500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर पौध संरक्षण रसायन उपलब्धता अनुसार विभिन्न क्रय-विक्रय सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।
सहायक निदेशक, कृषि ( विस्तार ) जैसलमेर ओम प्रकाश ने बताया कि टिड्डियों का प्रकोप फसलों में आर्थिक क्षति स्तर से अधिक पाये जाने पर कृषक द्वारा अपना आधार कार्ड , जमाबंदी तथा बैंक पास-बुक की छाया प्रति प्रस्तुत कर अधिकतम 2 हेक्टेयर तक अनुदान पर डी.डी.टी प्रक्रिया द्वारा इन कीटनाशी रसायनों के उपयोग की सिफरिश विभाग के कृषि पर्यवेक्षकों/सहायक कृषि अधिकारियाेंं के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अकृषि/बंजर भूमि में टिड्डी के प्रकोप/पड़ाव होने पर टिड्डी नियंत्रण संगठन प्रभारी को दूरभाष नम्बर 02992-252161 पर सूचित करें।