Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के 11P पतरोड़ा (Patroda) गाँव में रविवार को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की वलयाकार आकृति (Ring Of Fire) का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश के ख्यातनाम खगोल वैज्ञानिक और शोधार्थी यंहा मौजूद रहे.
अद्भुत रिंग ऑफ फायर यंहा दिखाई दी , जिसमें चंद्रमा ने सूरज के 98 फीसदी तक हिस्से को कवर कर लिया. इसकी वजह से सूरज वलयाकार या फायर रिंग की तरह दिखाई दिया.
प्रत्यक्षदर्शी सुभाष बिश्नोई जो कि जैसलमेर के नाचना से यंहा सूर्य ग्रहण देखने आये थे ने बताया कि (11P)पतरोड़ा के एक खेत में सबसे अच्छा नजारा देखा गया और यंहा रात से ही वैज्ञानिकों ने अपने उपकरण लगा लिए थे. स्थानीय लोगो ने भी यंहा उपस्थित रहकर काले चश्मे पहनकर तथा एक्सरे की फिल्म से सूर्यग्रहण का नजारा किया.
पतरोड़ा पहुंचे अमेचर एस्ट्रोनोमर्स सोसायटी जयपुर के खगोलविद् गोविन्द दाधीच और सौरभ मंगल ने बताया कि यहां 98 प्रतिशत तक सूर्यग्रहण दिखाई देगा.सुबह 10 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ सूर्यग्रहण दोपहर 1 बजकर 44 मिनट तक दिखाई देगा. इस बीच 11 बजकर 56 मिनट पर केवल 39 सैकेण्ड तक ही सूर्य वलयाकार आकृति (रिंग ऑफ फायर) के रूप में दिखाई देगा.
दिल्ली के ऐस्ट्रोफाइल एजुकेशन रिसर्च सेंटर के निदेशक स्नेह केसरी ने बताया कि रविवार का सूर्य ग्रहण सबसे पहले घड़साना में दिखाई देगा. उसके बाद सुबह 10:12 बजे सूरतगढ़ में दिखना शुरू होगा, जो दोपहर 1:40 तक दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि दोपहर 11:52 पर सूर्य रिंग ऑफ फायर की तरह दिखेगा.
स्नेह केसरी ने बताया कि ग्रहण पर शोध के लिए अत्याधुनिक टेलिस्कोप और अन्य वैज्ञानिक उपकरण लाए गए हैं. इनके माध्यम से सूर्य के बारे में और अधिक विस्तार से जानकारी हासिल की जा सकेगी.
गंगानगर जिले के साथ-साथ सूर्यग्रहण हनुमानगढ़ जिले के गांव मटोरियांवाली ढाणी, दौलतांवाली, अमरपुरा, टिब्बी, 34 एसटीजी, ठाकरुवाला और मैनांवाली क्षेत्र में भी देखे जाने की जानकारी है.
ग्रामीणों में सूर्यग्रहण देखने को लेकर कौतूहल बना रहा, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी भी पतरोड़ा गांव में सूर्य ग्रहण के दौरान मौजूद रही.