
Jaisalmer: जैसलमेर का अपना एंथम सोंग आ गया हैं Jaisalmer Anthem नाम से रिलीज किया गया ये विडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं। जैसलमेर के युवाओं ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कदम बढ़ाते हुए जैसलमेर वीडियो सॉन्ग बनाया है। यह वीडियो इन दिनों वायरल होने के साथ पसंद भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर चल रहे जैसलमेर वीडियो सॉन्ग को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। जैसलमेर एंथम के निर्देशक सुधांशु श्रीपत ने बताया कि इस गाने को महिपाल सिंह ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही इस गाने में जागीरदार वीआर तथा यासीन खान ने अपनी आवाज दी है। यंग एच ने इस सॉन्ग को बीट्स दी हैं।
इसके साथ ही इस गाने को राजस्थानी और वेस्टर्न स्टाइल में मिक्स रूप से बनाया गया है। इसमें राजस्थान की संस्कृति के साथ ही वेस्टर्न बीट देने से यह खासा पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो साॅन्ग की शूटिंग जैसलमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर की गई है। जैसलमेर के गड़ीसर तालाब, सोनार दुर्ग, सम, कुलधरा व पटवा हवेली सहित कई जगहों पर फिल्मांकन किया गया है। इससे जैसलमेर के पर्यटन स्थलों की सुंदरता और ज्यादा कलात्मक दिखाई गई है।
जैसलमेर एंथम का निर्देशन सुधांशु श्रीपत ने किया है, वहीं इसके प्रोड्यूस महिपाल सिंह हैं। इस वीडियो सॉन्ग में श्याम सिंह, तुषार राठी, अजयपाल, आर्यन, चंद्रवीर सिंह, भोमसिंह व राजेंद्र सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जैसलमेर के कई युवाओं ने इसमें अपना योगदान दिया है।
Tags:Jaisalmer, Video, Jaisalmer Anthem, Jaisalmer Song, Jagirdar VR,Film shooting,Jaisalmer Tourism