Jaisalmer:जैसलमेर के वार्ड नंबर 26 में आज मिले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के रोगी के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 14, 15, 25 व 26 के निर्धारित आंशिक क्षेत्र मैं निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस वार्ड में आंशिक क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए इलाकों में यहां के निवासियों को अपने घरों में ही रहना होगा यहाँ सभी प्रकार का आवागमन पूरी तरह निषेध रहेगा.
इसके साथ ही इन कर्फ्यू वाले इलाकों में अति आवश्यक सेवाएं जिनमें किराना, खाद्य सामग्री, सब्जी, दूध, रसोई गैस ,दवाई आदि के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी पास धारकों के वाहन ही इन घरों में होम डिलवरी कर सकेंगे.
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार रात जैसलमेर जिले में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आगामी रणनीति के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।