Sikar News: सीकर के नयाबास गाँव (Nayabas village) में शुक्रवार रात को शराब तस्कर विकास मीणा (liquor smuggler & gangster Vikas Meena) ने पुलिस का मुखबिर (Police Informer) होने के संदेह में एक युवक की हत्या (murder) कर दी.
पुलिस को मुखबिरी करने और पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार रात करीब 10 बजे सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर आए सात-आठ बदमाशों ने नयाबास गांव से 30 वर्षीय युवक रामरतन उर्फ रतनलाल मीणा का उसके घर से अपहरण किया था.
मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि रामरतन शुक्रवार रात को घर के चौक में बैठा था,रात करीब दस बजे बोलेरो गाड़ी आकर रुकी और उसमें विकास मीणा सहित पांच-सात लोग उतरे. उन्होंने आते ही रामरतन से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जबरन गाड़ी में बैठा ले गए.
शुक्रवार रात को 3:30 बजे मां आंची देवी ने बांड्यानांका के विकास मीणा, आकाश मीणा, लक्की व दशरथ सहित 5-7 अन्य लोगो के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, शनिवार सुबह 6:30 बजे पुलिस को रामरतन का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला.
सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव को पोस्टमार्टम करवाया.
सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक बनवारी लाल धायल, रींगस पुलिस उपाधीक्षक बलराम मीणा कोतवाली थाना पहुंचे.
एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि आरोपी विकास मीणा शराब तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं.आरोपियों व मृतक की पिछले कई दिनों से आपसी में रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर आरोपियों ने मृतक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.
इससे पहले 17 फरवरी को भी शराब तस्करी से जुड़े विकास मीणा, लक्की व सुभाष सहित 5-7 लोगों ने बोलेरो गाड़ी में रामरतन अपहरण किया था। लेकिन उस समय वह जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से भाग निकला था।
सूत्रों ने बताया कि विकास मीणा शहर कोतवाली सहित कई थानों में शराब ठेका लूट में वांटेड चल रहा है। इसकी गांव में आने की सूचना मृतक ने एक बार पुलिस को दी थी. इसलिए विकास मीणा ने मुखबिरी के शक में रामरतन की हत्या कर दी है.
मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें चारों तरफ दबीश दे रही है.