Bhilwara news: भीलवाड़ा शहर में स्थित निजी विश्वविद्यालय संगम यूनिवर्सिटी (Sangam University Bhilwara) के डिप्टी डीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में (Deputy Dean Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
भीलवाड़ा के आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डा. धनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगम यूनिवर्सिटी के डिप्टी डीन भीलवाड़ा शहर में स्थित उनके ससुराल पक्ष मे 13 जून को हुई शादी समारोह में शामिल हुए थे.
शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे 16 जून को ड्यूटी पर चले गए, दो दिन पहले खांसी और बुखार होने से अस्पताल जांच कराई थी और सैंपल दिया था. शनिवार रात की रिपोर्ट में डीन कोरोना पॉजिटिव निकले है.
डाॅ. चावला ने बताया कि आरआरटी टीम ने संगम यूनिवर्सिटी जाकर डिप्टी डीन की हिस्ट्री लेते हुए उनके संपर्क में आए सात लोगो को होम क्वारेंटाईन किया गया है.