Nachna/ Jaisalmer: नाचना क्षेत्र के गाँव सत्याया में आये बाहरी लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है।अब तक तेलंगाना, गुजरात व महाराष्ट्र से तथा अन्य जिलों से आए कुल 38 लोगों को होम क्वारंटाईन किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग की ओर से एएनएम के द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्याया के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्रसिंह चंपावल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति की निगरानी में अन्य जिलों व राज्यों से आ रहे प्रवासियों की जांच कर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। निरंतर सर्वे व निगरानी के लिए दल प्रभारी के निर्देशन में वार्ड वार टीमें गठित की गई है जो प्रतिदिन प्रवासियों के आगमन का लेखा जोखा तैयार कर होम क्वारंटाईन की कार्रवाई करती है।
सह प्रभारी रविन्द्र सिंह माकड़ ने बताया कि सर्वे व निगरानी दल में मंगलेश कुमार, घेवरसिंह, बाबूराम, अर्जुनसिंह, ओमाराम, गोमंदसिंह, ज्ञानसिंह, जितेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र पारीक, सुगनाराम, नूराराम, सुखाराम, रईस खां सहित पीईईओ क्षेत्र के समस्त शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं।