Ramgarh/Jaisalmer News: रामगढ़ के नहरी क्षेत्र में स्थित भाटिया माइनर के खाले पर पुरानी रंजिश का लेकर किए गए हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण चौधरी ने बताया कि नगाराम निवासी लेगों की ढाणी गिड़ा बाड़मेर अपने पिता टीकमाराम के साथ भाटिया नहर के 25 नंबर खाले पर बैठे थे।
इतने में नहर में बारबंदी का पानी देखने के बहाने वहां भैराराम, खेताराम, फूसाराम व तीन चार अन्य निवासी सेरड़ा की ढाणी सिणधरी बाड़मेर आए और दोनों पर हमला कर दिया।
जानलेवा हमले दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर रामगढ़ थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ते के अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रामगढ़ थानाधिकारी उगमराज सोनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।