Ramgarh / Jaisalmer: जन सेवा समिति जैसलमेर द्वारा रविवार को रामगढ़ में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि रामगढ़ गांव में हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को संस्था द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का संचालन किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि रामगढ़ गांव के लोगों की मांग पर यह सुविधा संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि संस्था भविष्य में रामगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए साप्ताहिक नेत्र चिकित्सा शिविर लगाने के लिए प्रयासरत है। जिससे आंखों के मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने इस चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।