-रामदेवरा में आये प्रवासियों के लिए नमूने
-सर्वे का भी कार्य लगातार जारी
Ramdevra / Jaisalmer News: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये चिकित्सा विभाग के दारा पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामदेवरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको के दल के दारा रामदेवरा में गत दिनों आये प्रवासियों में से 24 प्रवासी लोगो की मेडिकल स्क्रीनिंग करके रेंडम प्रणाली से कोरोना जांच के लिये नमूने लिये गये हैं। वही होम क्वारटाइन किये लोगो का सर्वे भी प्रतिदिन किया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा विभाग के ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लॉग मोहम्मद राजड़ के नेतृत्व में नमूने लेने की कार्यवाही की गई।