Jaipur| राजस्थान में पंचायती राज चुनाव (Panchayat Election Date )के लिए गुरुवार को ऐलान हो गया है। पूरे राजस्थान में तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया होगी.पहला चरण 17 जनवरी को, दूसरा चरण 22 जनवरी को और तीसरा व आखिरी चरण 29 जनवरी को होगा।
चुनाव आयोग ने गुरुवार 26 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि प्रदेश की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा. प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा. साथ ही 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है.
राजस्थान पंचायती राज चुनाव को लेकर यह है पूरी जानकारी
: पहले चरण में
3 हजार 691 ग्राम पंचायतों में चुनाव, 36 हजार 47 पंच,
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसूचना 7 जनवरी 2020, नामांकन के 8 जनवरी , नामांकन समीक्षा 9 जनवरी, नाम वापसी 9 जनवरी, प्रत्याशी सूची का प्रकाशन
मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक
: दूसरा चरण लोक सूचना 11 जनवरी
नामांकन दाखिल 13 जनवरी, समीक्षा 14 जनवरी, नाम वापसी की तारीख 14 जनवरी, चुनाव चिन्हों का आंवटन 14 जनवरी
मतदान 22 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक, मतगणना 22 को चुनाव सम्पति के बाद, उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को,
: तीसरा चरण
लोकसूचना 18 को जारी
20 जनवरी नामांकन,
समीक्षा 21 जनवरी,
नाम वापसी का समय 21 जनवरी,
मतदान 29 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक,
मतगणना 29 जनवरी को,
उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी,
2 हजार 243 ग्राम पंचायतें,
पंच 22 हजार 977,