जैसलमेर | राजपूत शिक्षा कोष के द्वारा अभावग्रस्त प्रतिभावन बालकों के लिए राजपूत प्रतिभा खोज– परीक्षा रविवार 12 मई को प्रातः 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास मेंआयोजित की जाएगी ।
राजपूत प्रतिभा खोज परीक्षा के जिला संयोजक बिशन सिंह लोद्रवा ने बताया कि कक्षा 6 7 8 एवं 9 में इस वर्ष प्रवेश योग्य विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे । इस परीक्षा में मेरिट केअनुसार भौतिक सत्यापन कर आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावन 11 छात्रों का चयन किया जाएगा तथा राजपूत शिक्षा कोष के माध्यम से कक्षा बारहवीं तक अनवरत निशुल्क एवं अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा काअवसर प्रदान किया जाएगा।
परीक्षा में प्रवेश योग्य कक्षा स्तर के हिंदी गणित अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान विषयों के समान प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा में एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के छात्र- छात्राभाग ले सकेंगे।
इस हेतु आवेदन 10 मई तक श्री जवाहर राजपूत छात्रावास एवं रामदेव मेडिकल स्टोर हनुमान चौराहा के साथ प्रयाग सिंह भेंसड़ा नाथू सिंह तंवर सवाई सिंह देवड़ा चंद्रवीर सिंह सोढ़ा के पास भी जमा करा सकते हैं या [email protected] पर भेजे जा सकते हैं