Pokaran News: पोकरण में सबसे पहले संक्रमित पाया गया कोरोना पॉजिटिव (First Corona Positive Case In Pokaran) जोधपुर में उपचार के बाद नेगेटिव (Negative) हो गया है । उसे गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना वायरस महामारी (COVID-19)का पोकरण में पांच अप्रेल को आगाज हुवा था जब बिजलीघर में कार्यरत एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव (coronavirus Positive) पाया गया था। जिसे उपचार के लिए जोधपुर ले जाया गया था। उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ और उसकी लगातार तीन जांचे भी नेगेटिव पाई गई है।
जैसलमेर के मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल (CMHO) ने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार होने व कोरोना जांच नेगेटिव होने के बाद जोधपुर से उसे गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि पोकरण से उसे लाने के लिए एम्बुलेंस भिजवाई गई है । हालांकि उसे पोकरण आने के बाद भी कुछ दिनों के लिए चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा।