Bikaner News: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल(PBM Hospital Bikaner) में भर्ती हनुमानगढ़ के दो कोरोना पॉजिटिव (corona positive) ठीक हो गए है उन दोनों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव (negative) आई है.
पी.एम.ओ डॉ एम. पी. शर्मा ने बताया कि बीकानेर के पी.बी.एम अस्पताल में इन दोनों कोरोना पॉजिटिव का सफल ईलाज किया गया और आज इन दोनों को अस्पताल से भी छुट्टी मिल सकती है .
हालांकि, ये दोनों लोग ज़िला मुख्यालय पर प्रशासन द्वारा बनाये गए कवारेंटाइन सेंटर (quarantine centre ) में 14 दिन तक डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगे.
11 अप्रैल को दोनों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. 12 अप्रैल को दोनों मरीजों को बीकानेर रेफर किया गया था.