जैसलमेर, 26 दिसम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनज़र आचार संहिता के पूर्ण परिपालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जैसलमेर, मोहनगढ़, सम, फतेहगढ़, सांकड़ा, नाचना व भणियाणा पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के तहत उल्लघंन से संबंधित होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर व कट-आउट आदि तत्काल हटवाए जाने की कार्यवाही करें।