Jaisalmer News: पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा फर्जी आरोग्य सेतु एप्प (Fake Arogya Setu) बनाया गया है जिसके जरिये वो भारतीय सेना (Indian Army) तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के मोबाइल फ़ोन से डेटा चुराने की कोशिश कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुवे पूरे जैसलमेर जिले में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर है.
आमतौर पर फर्जी एप्प का लिंक व्हाट्सएप्प से या किसी अन्य मेसेंजर से भेजा जाता है, जैसे ही आप इंस्टाल करते है एप्प के साथ ही जासूसी वाले सॉफ्टवेर (Spy App) भी इंस्टाल हो जाते है जिसके बाद फ़ोन पूरी तरह से एप्प के सर्वर पर बैठे व्यक्ति के कण्ट्रोल में आ जाता है. आपके फ़ोन की लोकेशन, पर्सनल फोटो और अन्य जानकारियाँ तथा कॉल रिकोर्डिंग दुश्मन देश के हत्थे चढ़ जाती है.
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसी नापाक हरकत की है, इससे पहले भी पाकिस्तान फेसबुक आईडी हैक (Facebook ID Hack) करने और हनी ट्रैप (Honey Trap) के जरिये सेना के जवानों को फंसाने के काण्ड करता रहा है. इस बार कोरोना की जानकारी देने वाले एप्प को निशाना बनाया है ऐसे में सावधानी जरुरी है.
पढ़ें: पाकिस्तानी युवती ने अश्लील डांस और खूबसूरती के जाल में फौजी को फंसाया
डाउनलोड किए जाने के दौरान फर्जी एप्प उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त एप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत देने के लिए कहता है। इसके बाद, यह दुर्भावनापूर्ण लिंक फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके डालता (इंस्टॉल करता) है। इसके बाद ये वायरस हैकर को उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियों और फोन की गतिविधियों को जानने में सक्षम कर देते हैं।
भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप्प (Arogya Setu App) लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जोखिम का आकलन करने में मदद करने के लिए लॉन्च किया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों के लिए इसे डाउनलोड करना और अपने फोन में इस एप्प का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है।

Download Original Aarogya Setu App: Play Store Link Aarogya Setu App