#Nachna/Jaisalmer: जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र नाचना में मई महीने से शुरू टिड्डी का प्रकोप अब तक जारी है।
पिछले तीन दिनों में टिड्डियों ने नाचना नहरी क्षेत्र के गांवों अवाय और खारिया में जमकर कहर बरपाया है।
टिडडी दल ने खारिया और अवाय में चने की अगेती बुवाई करने वाले किसानों की सम्पूर्ण फसल को चट कर दिया है।
चक 2KHM के किसान महिपाल सिंह रावलोत ने अपने खेत मे टिडडी दल के हमले के फोटो The Jaisalmer News को भेजते हुवे बताया कि टिडडी दल ने मात्र आधे घण्टे में ही एक महीने की फसल को खा लिया।
अवाय गांव के निवासी छैलू सिंह ने बताया कि टिडडी का बहुत बड़ा झुंड अवाय गांव के आसपास खेतों में उड़ रहा है।
ग्रामीण थाली और अन्य सामान से आवाज कर टिडडी को उड़ाने का प्रयास कर रहे है।
गौरतलब है कि नाचना,भारेवाला क्षेत्र में ग्वार और मूंग मोठ की फसल को टिडडी ने पूरा साफ कर दिया था।
किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए चने की अगेती बिजाई कर दी थी। मगर जैसे ही चने की फसल कुछ ठीक हुई थी फिर से टिडडी दल किसानों का सर्वनाश करने चले आये है।
इस सारे मामले में अभी तक टिडडी नियंत्रण विभाग की कार्यप्रणाली मात्र खानापूर्ति तक ही सीमित रही है।