Mohangarh News (Gajendra Soni): ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Mohangarh) परिसर में समाज सेवी अन्तरे खान सांवरा एंव पूर्व सरपंच दोस्त अली सांवरा द्वारा ऑटोमेटिक सेनेटाइजर चेम्बर (automatic sanitizer chamber) लगाया गया।
भामाशाह एंव समाजसेवी अन्तरे खान सांवरा व् पूर्व सरपंच दोस्त अली सांवरा के सहयोग से इस सेनेटाईजर चेम्बर की स्थापना कि गयी है.अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों को अब ऑटोमेटिक सेनिटाइजर चेम्बर्स से निकलना होगा.
कोरोना वायरस से बचाव सतर्कता एंव स्वस्छता की अनिवार्यता को लेकर भामाशाह एंव समाजसेवी अन्तरे खान सांवरा हमेशा सहयोग करते आ रहे है । लॉक डाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूरों ,ग्राम पंचायत में गरीब परिवारो की हमेशा मदद करते रहते हैं।
कस्बे के अस्पताल परिसर में सेनिटाइजर चेम्बर्स का भरत भूषण गोयल सहायक निदेशक , प. स.जैसलमेर विकास अधिकारी हीराराम कलबी, सीआई माणक राम विश्नोई, डॉ. के. आर. पंवार , पूर्व सरपंच दोस्तअली सांवरा , इकबाल खान सांवरा, द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।