Mohangarh / Jaisalmer: मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नहरी क्षेत्र के 33 BD में सोमवार को नहर में एक महिला का तैरता हुवा शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने नाचना पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन ये मोहनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण मोहनगढ़ पुलिस को सूचना देकर शव बाहर निकलवाया गया।
महिला का शव करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह से गल सड़ गया जिसके कारण शिनाख्त नहीं पायी. मोहनगढ़ थाने से एसआई विशनसिंह, कन्हैयालाल व देवीसिंह डॉ. पवन को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। शव का विसरा व डीएनए लेकर उसे दफनाया गया।