Ramdevra / Jaisalmer News: नाचना के पूर्व सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवनारायण चाण्डक (Congress Leader Shiv Narayan Chandak ) शुक्रवार रात को रामदेवरा क्षेत्र में स्थित मावा गांव (Mava Bus Stand Ramdevra) के पास सड़क दुर्घटना (Accident) में घायल हो गए।
उनके पुत्र अरविंद चांडक से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनारायण चाण्डक अपनी पोती के साथ पोकरण से नाचना की तरफ अपनी बोलेरो गाड़ी से आ रहे थे।
मावा गांव के पास सड़क पर अचानक से दो घोड़े आ गए जिनसे टकराकर बोलेरो पलट गई। शिवनारायण चाण्डक को पोकरण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और माहेश्वरी समाज के लोग पोकरण अस्पताल पहुंच गए।
उनके कंधे में चोट आई है और मामूली खरोंचे आई है। जोधपुर से उपचार के बाद रात को ही नाचना वापिस आ गए है। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है।