Jaisalmer news : जैसलमेर नगर परिषद आम चुनाव के दौरान मतदान दिवस तथा मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार 16 नवंबर को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक मतदान दिवस पर मतदान होगा।
इसे देखते हुए नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर एवं उससे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में मतदान समाप्ति से पूर्व पूर्ण होने वाली 48 घण्टों की अवधि अर्थात 14 नवंबर को सांय 5 बजे से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
इसी प्रकार मतगणना दिवस 19 नवंबर को भी मतगणना समाप्ति तक नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।