Jaisalmer news : जैसलमेर के गांधी कॉलोनी स्थित पोस्ट ऑफिस (Post Office Gandhi Colony Jaisalmer) के गेट के आगे कई महीनो से खुला पड़ा सीवरेज का नाला (Sewerage Line) परेशानी का सबब बना नजर आ रहा है।
जिम्मेदारों को अवगत करवाने के बाद भी इसकी सुध नही ली जा रही है जिसके चलते पोस्ट ऑफिस में आने जाने वाले हर एक को परेशानी उठानी पड़ रही है।
पोस्ट ऑफिस के मुख्य प्रवेश द्वार के आगे खुले पड़े इस गड्ढे से हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है. बावजूद इसके किसी को भी इसकी परवाह नहीं है.