#Bollywood की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) ने मदर्स डे (Mothers Day 2020) पर अपने ट्वीटर अकाउंट से विश्व की सभी माँ को शुभकामनाएं प्रेषित की है. हेमा ने इसके साथ ही कुछ पूरानी तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वो अपनी माँ तथा अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही है. हालांकि 72 वर्ष की उम्र पार कर चुकी बॉलीवुड़ की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हेमा मालिनी नानी बन चुकी है और उनकी बेटी एशा देओल भी माँ बन चुकी है.
हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) ने अपने ट्विटर पर लिखा है ” यह मातृ दिवस है! हमारे लिए वह दिन जो हमारी माताओं ने हमारे लिए किया है, प्यार और कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन। हमारे लिए भी एक दिन माताओं और दादी के रूप में अपनी स्थिति का जश्न मनाने और अपने बच्चों को लाने में बीते वर्षों में गर्व से वापस देखो।
हेमा मालिनी ने लिखा “यह मैं हूँ और मेरी माँ की फाइल फोटो”
दुसरे ट्वीट में हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों एशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) की तस्वीरें शेयर की है, आपको बता दें कि हेमा मालिनी फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ( Actor Dharmendra) की दूसरी पत्नी है तथा सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol)की सौतेली माँ है.