Pokran News: जैसलमेर के पोकरण से बड़ी खबर है यंहा बड़ली गांव के मदरसे के मौलवी अब्दुल हई पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मौलवी तब्लीग जमात का पश्चिमी राजस्थान का मुख्य पदाधिकारी है और उसने जानबूझकर लोगो को लॉक डाउन का उल्लंघन करने के लिए उकसाया था.
बताया जा रहा है कि ये मौलवी 13 से 17 मार्च तक तब्लीगी जमात के साथ देश प्रदेश में घूमा था और पोकरण में भी 23 मार्च से लगातार गांव गांव घूमकर लोगों को लॉक डाउन की पालना नहीं करने को उकसा रहा था, उसने धारा 144 व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने को भी उकसाया था.
पोकरण में 23 मार्च से लगातार अब तक पोकरण शहर सहित गोमट, ऊजला, बड़ली, थाट गांवों में जाकर घर घर पहुंचा. वहां जाकर लोगों को लॉकडाउन, धारा 144 व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने के लिए उकसाया भी. पुलिस की पूछताछ में यह सब सामने आया है.
इस तरह कवारेंटाइन की अवज्ञा करने व संक्रमण बीमारी के प्रसार का माध्यम बना मौलवी खुद भी कोरोना पॉजिटिव आया है, जिसके बाद पोकरण पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज किया है, इसके साथ पुलिस ने उन सभी गांवों को सील किया है जहां ये मौलवी गया था.
जैसलमेर एसपी डॉ किरण कंग ने बताया मौलवी अब्दुल हई पर धारा 269,270,271,188 व 51 आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पोकरण पुलिस सीआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब्दुल हई ने क्वारेंटाइन की अवज्ञा करने के साथ साथ कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी के प्रसार का माध्यम बना। वहीं राज्य के बाहर विभिन्न मरकज में शामिल होने की बात भी पुलिस से छिपाई। इसके अलावा लॉकडाउन के बाद सामान्य लोगों के संपर्क में आने की बात भी छिपाई.
पोकरण में कोरोना को लेकर दूसरा मामला दर्ज हो गया है इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गये एंबुलेस चालक यारु खान पर जमातियो को दुसरे जिलो में लॉक डाउन के दौरान ले जाने पे मुकदमा दर्ज किया गया था.