Jaisalmer News: जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में युवक की बोलेरो की टक्कर से मौत के बाद मामला शांत नहीं हो पा रहा, दो पक्षों में मारपीट और आगजनी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, अब आरोप है कि पुलिस ने कार्यवाही के दौरान निर्दोषों की पिटाई की और महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
दरअसल मोहनगढ़ में युवक की कथित हत्या के मामले के बाद पुलिस द्वारा 19 मई की रात को दो बजे रेहरुण्ड (टोबा) में मृतक के परिवारजनों के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट का संगीन आरोप लगाते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है.
सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने इस मामले को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के सामने रोष का इजहार किया.इस मौके पर शाले मोहम्मद के साथ जिला कांगे्रस अध्यक्ष गोविंद भार्गव, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर और पीडि़त पक्ष में से मृतक तायर खां के पिता खान मोहम्मद और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डॉ. किरण कंग, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने कहा है पुलिस ने आगजनी के आरोपियों को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई की थी. मेरी जानकारी में पुलिस की ओर से मारपीट नहीं की गई. इसके बावजूद केबिनेट मंत्री ने जो मामला बताया है, उसकी जांच करवाई जाएगी. अगर ऐसा हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.