JAISALMER NEWS/_विश्वपटल पर ख्याति प्राप्त डांसर जो पुरुष होने के बावजूद भी नृत्य की मल्लिका कहलाए जाने वाले क्वीन हरीश के नाम से मशहूर हरीश सुथार की आज से ठीक एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
आज क्वीन हरीश की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्साली में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान महादान की प्रेरणा देने वाले क्वीन हरीश की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व सभापति कविता खत्री व वरिष्ठ पत्रकार विमल शर्मा द्वारा हरीश को श्रद्धांजलि देकर शिविर प्रारम्भ किया गया।
इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को युवाओं द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में जैसलमेर की रक्तकोष टीम ने शिविर में रक्तदान करने वाले युवकों का रक्त संग्रहण किया।हरीश के करीबी मित्र सी.पी. सुथार ने सभी का आभार जताया।