Coronavirus News Jaisalmer/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया।
ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।
इसी प्रकार ढिब्बा पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़ की पूजा के निर्देश के साथ ही एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के निर्देश दिए गये।