Jaisalmer: स्वर्णनगरी जैसलमेर में आज कोरोना (Covid-19) ने अपना खाता खोल लिया, जैसलमेर सिटी के शारदा मोहल्ला में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है वंही नवनियुक्त एक एएनएम का टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इस तरह से जैसलमेर में कई दिनों बाद एक ही दिन में दो कोरोना पॉजिटिव मिले है. हालांकि जिले के पोकरण में तबलीगी जमात के लोगो के कारण 35 लोगो में कोरोना का संक्रमण हुवा था मगर जैसलमेर शहर में अब तक कोरोना का खाता नहीं खुला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर में अहमदाबाद से आया प्रवासी जिसकी उम्र 55 वर्ष है जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ये सिटी के शारदा मोहल्ला में रह रहा है. इसी तरह से फलसुंड में नवनियुक्त एएनएम जो की आगरा की रहने वाली है उसका भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव बताया गया है.
जैसलमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बारूपाल ने बताया कि बाहर से जैसलमेर जिले में नई नियुक्ति पर ज्वाइन करने आए एएनएम और कंपाउंडरों में से एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे जिनमें एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव निकली है। पोकरण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या अब 36 हो गयी है जबकि जैसलमेर में मात्र 1 कोरोना रोगी पाया गया है.
वंही गुजरात से आये बुजुर्ग का रेंडम सैंपल लिया गया था जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद जैसलमेर शहर में लोगो में हडकंप मचा हुवा है, ऐसी आशंका है की सूरत और गुजरात के अन्य जिलों से आये लोगों में कोई कोरोना संक्रमित हो सकता है इसलिए उनको सख्ती से होम क्वारेंटाईन रहने के निर्देश दिए गए है.