जैसलमेर, 29 नवम्बर/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों की पालना में जिले के मोहनगढ में किसानों का बैंक सेवाओं को लेकर चल रहे किसानों का धरना शुक्रवार को संबंघित बैंक अधिकारियों के समन्वित सद्प्रयासों से किसानों के मुद्द्धों पर हुई सहमती के बाद समझौता वार्ता के जरिए आज समाप्त हो गया है।
मार्गदर्शी बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा,नायब तहसीलदार जैसलमेर कंवरराजसिंह भाटी ,उपनिवेशन तहसीलदार भेराराम के साथ किसान प्रतिनिधिगण कमलसिंह ,साभानखान , एस.बी.आई बैंक शाखा प्रबंधक ललित मोहन इस मौके पर समझौता वार्ता में उपस्थित थे।