जैसलमेर, 13 नवंबर/जैसलमेर जिले में बुधवार कोधायसर, सोढाकोर, लोहारकी, सादा, पूनमनगर, बांधाग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर हुए। इसमें अधिकारियों ने अवलोकन किया। ग्रामीणों को उनके भले की योजनाओं से संबंधित फार्म भरवाकर लाभान्वित किया। इस दौरान तमाम प्रकार की जरूरी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गई।
लीड बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों, वित्तीय संस्थाओं व जिलाधिकारियों ने भाग लिया।
बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए लाभान्वित
इन शिविरों में 700 जनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन भरवाने, बैंक खाते खुलवाने, पालनहार योजना के आवेदन पत्र आधार से जोड़ने, जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने आदि गतिविधियों से इन शिविरो में 584 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।