#Ramdevra/#Jaisalmer: जैसलमेर में संसाधनों का अभाव है परन्तु खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, विधाश्रम इंटरनेशनल स्कुल जोधपुर (Vidyashram Intrnational School Jodhpur) में पढने वाली रामदेवरा क्षेत्र के सुजासर गाँव की खुशबू राठौड़ (Khusbu Rathore) ने सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2019 (CBSE National Archery Competition 2019) में हिस्सा लेकर नेशनल रैंक में 19वां स्थान प्राप्त किया है.
खुशबू के पिता उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि पंजाब के संगरूर जिले के GCM convet School में आयोजित सीबीएसई तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 17 केटेगरी में खुशबू ने हिस्सा लिया.
ये प्रतियोगिता 9 से 14 नवंबर 2019 तक आयोजित की गई थी, खुशबू ने सुजासर गाँव और पुरे जैसलमेर जिले का मान बढाया है. जैसलमेर जिले की बेटियां भी अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा लेकर नेशनल और राज्य स्तर पर परचम फैला रही है.