बिना हेलमेट तीन सवारी शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा महंगा
#Nachna/#Jaisalmer News: शनिवार शाम को नाचना से मोहनगढ़ जाने वाली सड़क पर बाइक फिसलने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वंहा से गुजर रही बस के चालक ने नाचना 108 एम्बुलेंस के पायलट मुकेश सैन को सूचना दी जिस पर वो ईएमटी गूदड़ राम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.
हादसे का वक्त लगभग 6:30 बजे का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र के गाँव आसलाई निवासी हिन्दू ढोली देवीलाल पुत्र चनणाराम उम्र 26 वर्ष , देऊराम पुत्र लालाराम उम्र 30 वर्ष तथा एक किशोर भाखर राम पुत्र भीखाराम उम्र 14 वर्ष मोहनगढ़ क्षेत्र में किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे.
इनके साथ हारमोनियम और ढोलक भी थे, नाचना से 17 किलोमीटर दूर सड़क पर आये गड्ढे से बाइक असंतुलित होकर उछल गई और तीनो रोड पर घिसटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनके वाध यंत्र और बाइक बिखर गए.
बताया गया है कि तीनो ही बिना हेलमेट थे. वंही इनमे से एक ने शराब भी पी रखी थी. बाइक कौन चला रहा था स्पष्ट नहीं है.
घायलों को नाचना अस्पताल लाया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुवे पोकरण रैफ़र किया गया. 108 एम्बुलेंस से इन्हें पोखरण पहुँचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर नाचना पुलिस भी पहुंची और परिजनों से सम्पर्क स्थापित किया.