6 साल से नाचना में अपना गुजारा कर रहा था परिवार, अचानक से सुना दिया भारत छोडकर जाने का फरमान
मेघवाल जाति के परिवार के लोग रो रो कर रहे गुहार मार दो पर पाकिस्तान (Pakistan)मत भेजो
#Nachna/Jaisalmer: राजस्थान सरकार ने जैसलमेर के नाचना में रह रहे एक हिन्दू मेघवाल परिवार को पाकिस्तान (Pakistan)जाने का आदेश दिया है, यह आदेश उनके लिए है जोकि पाकिस्तान (Pakistan)के सिंध प्रांत से धार्मिक वीसा पर भारत आए थे।
दरअसल यह सभी परिवार के सदस्य हिन्दू हैं जो पाकिस्तान (Pakistan)से विस्थापित होकर भारत में रह रहे हैं। इन सभी के परिवार जैसलमेर और उसके आसपास के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक़्त में इन परिवारों के 19 सदस्य यहाँ रह रहे हैं। इनमें से तीन सदस्यों को सीबीआई और जिला प्रशासन की टीम पाकिस्तान (Pakistan)चले जाने का नोटिस थमा चुकी है।

News18 Rajasthan ने इनके दर्द को सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया है, पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों के लिए काम करने वाले लोगो और संस्थाओं ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाकर भारत सरकार पर दवाब डाला है कि इन्हें वापिस ना भेजा जाए.
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: