Jaisalmer News: जैसलमेर जिले में शनिवार दोपहर की Covid-19 रिपोर्ट में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आये जिससे चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया है. जैसलमेर में 12 व पोकरण ब्लॉक से 3 पॉजिटिव सामने आए इनमें से ज्यादातर महिला है. इनमें से एक गर्भवती महिला फलसूण्ड की स्थानीय निवासी है तथा 3 GNM की फ्रेश भर्ती हुई है. बाकी सभी बाहर से आए हुए प्रवासी है.
जैसलमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या (Jaisalmer Corona Positive) 97 पहुँच गयी है , पोकरण के 3 पॉजिटिव लोग आए है दिल्ली से, जैसलमेर के 12 में से 3 लोग GNM भर्ती में आए थे और चिकित्सा महकमे में GNM पद पर कार्यरत हैं.
जैसलमेर सिटी में 8 चेन्नई से आए प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकले ये सभी क़्वारेंटाइन थे, 1 निजी होटल में रुका क़वारेंटाइन शख्स तीन हाल ही में जॉइन किये GNM भी पॉजिटिव पाए गए. वहीं पोकरण के तीनों मरीज़ में से 2 दिल्ली से आना बताया गया है तथा एक स्थानीय गर्भवती महिला है.
काफी दिनों की शांति के बाद जैसलमेर जिले में फिर से कोरोना का कोहराम शुरू हो गया है. ज्यादातर कोरोना के रोगी प्रवासी ही सामने आ रहे है और प्रशासन ने उनको अलग से क़्वारेंटाइन कर रखा था. मगर फिर भी ऐहतियात जरुरी है अन्यथा फिर से लॉक डाउन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा.