जैसलमेर, 10 जनवरी/ पंचायत चुनाव-2020 के अन्तर्गत 12, 16, 19, 21 एवं 28 जनवरी को निर्धारित प्रशिक्षण/रवानगी कार्यक्रम के आदेश फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन तिथियों में आयोजित होने वाले सभी प्रशिक्षण/रवानगी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। ऎसा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद इन तारीखों में होने वाले प्रशिक्षण/रवानगी कार्यक्रम की आगामी तिथियों का निर्धारण होते ही इसकी सूचना से सभी संबंधितों को यथासमय अवगत करा दिया जाएगा।