जैसलमेर के 5443 परिवारों को 2019-20 में मिला 100 दिन का रोजगार
#Jaisalmer News: जैसलमेर जिले में वित्तीय वर्ष 2019 -20 में नवंबर तक 5443 परिवारों को मनरेगा योजना 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. ये रोजगार जैसलमेर जिले की तीन पंचायत समितियों की 140 ग्राम पंचायत के 708 गाँवों में दिया गया है.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (National Rural Employment Guarantee Act, 2005) के तहत जैसलमेर पंचायत समिति की 44 पंचायत में 211 गाँव के 2779 परिवारों को तथा सम पंचायत समिति की 52 पंचायत में 314 गाँव के 1289 परिवारों को तथा सांकडा पंचायत समिति की 44 पंचायत में 183 गाँव के 1375 परिवारों को 100 दिन का रोजगार इस वर्ष उपलब्ध कराया गया है.
जैसलमेर पंचायत समिति में सबसे ज्यादा फायदा चिन्नू और देवा गाँव तथा सम पंचायत समिति में दामोदरा और सिपला गाँव तथा सांकडा पंचायत समिति में गोमट और पन्नासर गाँव के परिवारों को मिला है.
इन परिवारों द्वारा जैसलमेर में कुल 544300 दिवस रोजगार का सृजन आज दिनांक 12 नवंबर 2019 तक हुवा है.
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो जैसलमेर जिला राजस्थान में 100 दिन का रोजगार देने में 17वें स्थान पर है प्रदेश में इस वर्ष अब तक 176141 परिवारों को 100 का रोजगार दिया जा चूका है.