Jaisalmer Corona News: जैसलमेर के मण्डाई गांव में एक प्रवासी कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद अब जैसलमेर में कोरोना पॉजिटिव (Jaisalmer Corona Positive) मरीजों का आंकड़ा 82 हो गया है।शुक्रवार को मण्डाई आया एक प्रवासी युवक पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने युवक के आस पास के लोगों की सैंपलिंग शुरू कर दी है और इलाके को प्रतिषिद्ध भी कर दिया गया है।
जिले से पूर्व में भिजवाए गए सैंपल्स में से 264 की रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। जिले से शुक्रवार शाम तक कुल 257 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल ने बताया कि अब तक जैसलमेर जिले में 10 हजार 548 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 9 हजार 926 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 82 पॉजिटिव आए हैं तथा 9 हजार 845 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।