जैसलमेर पुलिस की अनैतिक कार्यों के प्रति कार्यवाही से जिले में आये दिन वेश्यावृत्ति (prostitution) के रैकेट पकड़े जा रहे है, पोखरण में वेश्यावृत्ति करते एक पुरुष और दो महिला के बाद मंगलवार को जैसलमेर में होटल गोरधन पैलैस के मालिक सहित तीन पुरुष और एक महिला पकड़े गए है.
जैसलमेर पुलिस के अनुसार सेठ लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी स्थित होटल गोरधन पैलेस में देह व्यापार का काम किया जा रहा था मुखबिर ने सूचना दी कि होटल का मालिक गोरधनराम और दलाल अजय बनवारी सिंह पैसे लेकर होटल में ग्राहकों को वेश्यावृत्ति के लिए लडकियाँ सप्लाई करते है.
पुलिस के एक कांस्टेबल को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया और 1500 रूपये में सौदा पक्का होने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह को सुचित करने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय जाब्ता उनि भंवरलाल, हैडकानि. गोरखाराम व कानि जगदीश, क ृष्णकुमार, ओमप्रकाश महिला कांस्काटेबल धनि व मनिषा की टीम रवाना होकर होटल गोरधन पैलैस पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रीति सिंह पुत्री अमरसिंह जाति बेरिया उम्र 27 साल ,वैश्या का कार्य, निवासी फतियाबाद आगरा, कानून का मौहल्ला उतरप्रदेश, दलाल अजय बनवारी सिह पुत्र बनवारीसिह उम्र 24 साल पैशा टैक्सी चालक निवासी खंखाल, थाने अपना बाजार महाराष्ट तथा होटल मालिक गोरधनराम पुत्र केशराम निवासी बडाबाग व सहायक प्रीतमसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी रूपसी द्वारा बिना किसी वैध परमिट के वैश्यावृर्ति करने/चलाने पर कोतवाली जैसलमेर में पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुस ंधान प्रारम्भ किया गया।