जैसलमेर, 05 नवंबर/ जिले में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन को बढावा देने के लिए तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानकों मंे तीव्र गति हासिल करने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन हो रहा है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत नाचना, मदासर, म्याजलार, झिंनझिंनयाली, भणियाणा, उंजला में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों की पालना में इन शिविरांे में नियुक्त किए गए अधिकारियांे ने भी भ्रमण किया एवं बैंकिंग योजनाआंे से लोगों को अधिक से अधिक जुडनें का आग्रह किया वहीं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी एवं उनके आवेदन पत्र भी भरवाए गए।
शिविर के दौरान बैंक अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर इन योजनओं से लाभान्वित होने की बात कही। एडीपी नीति आयोग गौरव द्विवेदी एवं लीड बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, बैंक अधिकारियों, वित्तीय संस्थाओं व जिला अधिकारियों ने भाग लिया एवं शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि शिविरों में लगभग 400 से अधिक लोगों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन भरवाए गए वहीं शिविर में लोगों के बैंक में खाते खुलवाए गए। इसके साथ ही पालनहार योजना के भी आवेदन पत्र आधार से जोडें गए।
वहीं जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों ने व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन योजना, अटल पेंशन योजना आदि महत्वूपर्ण योजनाओं की जानकारी करवाई गई। इन शिविरो में अनुमानतः 700 से अधिक लोग सहभागी बनें।
इन शिविरों में ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं जिन लोगों के बैंकों में खाते नहीं थंे उनके खाते खोलने के लिए मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाए गए।
शिविरों के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना जो मात्र 12 रूपये वार्षिक भुगतान पर 2 लाख रूपये तक का बीमा करवाया जाने के संबंध में आवेदन पत्र भरवाए गए। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से भी लोगों को जोडा गया। इसके साथ ही उन्हें अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की भी लोगों को जानकारी दी गई।
बुधवार को इन पंचायतों में लगेगा शिविर
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 6 नवंबर को ग्राम पंचायत लवां, सत्याया, ताडाना, नेतसी, खुईयाला, ओढाणिया में वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन होगा। नोडल अधिकारी आकांक्षी जिला एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।