जैसलमेर, 29 नवम्बर/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए सेवा निवृति समारोह के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर में जमादार के पद पर कार्यरत बाबूराम भील को सेवा निवृति होने पर साफा पहना व शॉल औढा कर माल्यार्पण कर , श्रीफल प्रदान कर उनक दीर्घायु व मंगलमय जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए हार्दिक बधाई दी।
जिला कलक्टर ने कहा कि एक कार्मिक के लिये संतौषजनक ढंग से बेदाग 31 वर्षीय राजकीय सेवाएॅं पूर्ण करते हुए गौरमयी ढंग से सेवानिवृत होना अपने आप में एक अहम बात है।
सेवानिवृति के अवसर पर जिला कलक्टर मेहता ने वरिष्ठ कार्मिक जमादार बाबूराम को उनके द्वारा की निष्ठापूर्वक व बेहतरीन ढंग से की गई दीर्घकालीन संतौषप्रद राजकीय सेवाओं की मुक्तकंठों से सराहना करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और अपने कार्यो के प्रति वफादार बताते हुए उनके सुस्वास्थ्य की मंगल कामना की।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ,ओमप्रकाश मेहरा , आसूचना अधिकारी विज्ञान भवन नवीन माथुर,नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्राी, अन्य कई प्रशासनिक अधिकारीगण व कलक्टर कार्यालय व अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी मौजूद थे एवं उन्होनंें भी दौरान सेवा निवृत हुए जमादार बाबुराम भील को माल्यार्पण कर तहेदिल से भावभीनी विदाई दी।
इस विदाई समारेाह का सफलतापूर्वक संचालन नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश किया खत्री ने किया ।