एकता कपूर के टीवी सीरियल Naagin 4 की शूटिंग जैसलमेर के होटल में हो रही है
नागिन-4 की नई नागिन जैसलमेर की होटल में, 7 दिसंबर को कलर्स पर होगा प्रसारण
टीवी सीरियल नागिन 4 की यूनिट को आना है जैसलमेर लेकिन परमिशन के चक्कर मे अटका है मामला
Jaisalmer News: स्वर्णनगरी जैसलमेर में आये दिन छोटी बड़ी शूटिंग चलती रहती है पर इस बार एकता कपूर के शो नागिन 4 (Naagin 4- Bhagya Ka Jahreela Khel) की शूटिंग जैसलमेर की एक प्रसिद्ध होटल (5 Star Hotel In Jaislamer) में हो रही है.
कलर्स चैनल पर 7 दिसंबर से नागिन 4 का प्रसारण रात 8 बजे होगा.
जैस्मिन भसीन ( Jasmin Bhasin ) नागिन 4 की नई नागिन का रोल कर रही है इसका प्रोमो पहले ही लांच हो चूका है. दर्शक बेताबी से नागिन भाग्य का जहरीला खेल यानी कि नागिन 4 का इंतजार कर रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागिन की शूटिंग के लिए यूनिट का जैसलमेर पहुंचना शुरू हो गया है, होटल के अलावा जैसलमेर में अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी.
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि शूटिंग की परमिशन नहीं मिलने के कारण अभी तक नागिन -4 के मुख्य कलाकार नहीं पहुंचे है और शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है.
शूटिंग की परमिशन बाबूगिरी में उलझी है और जैसलमेर के स्थानीय कोर्डिनेटर परमिशन के लिए जयपुर जैसलमेर के चक्कर काट रहे है.
शो में खुबसूरत जहरीली नागिन और नागमणि से जुड़े षड्यंत्र और कहानियां होगी जिसे देखकर दर्शक खुद को अगला एपिसोड देखने से रोक नहीं पायेंगे.
यूनिट के सदस्य के मोबाइल कैमरे से नागिन 4 की एडिटिंग का एक विडियो लीक किया गया है जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि नागिन 4 जैसलमेर में शूट हो रहा है.
चूँकि रहस्मय नागिन का सीरियल है इसमें जैसलमेर के सुनसान स्थलों और कुलधरा में शूटिंग की जायेगी और दर्शकों तक नागिन 4 के साथ ही एक बार फिर जैसलमेर की शिल्प कला और रेगिस्तान का सौन्दर्य कलर्स चैनल के माध्यम से विश्व भर में पहुंचेगा.
आपको बता दें कि जैसलमेर लगातार बड़े आयोजनों और शूटिंग के लिए और वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध हो रहा है.
Ink2019, Homosexual Marriage के बाद Naagin 4 Shooting In Jaisalmer से जैसलमेर फिर एक बार चर्चा में आने वाला है.

नागिन 4 की यूनिट के अलावा अरमान कोहली ,नेहा कक्कर और यो यो हनी सिंह इसी हफ्ते जैसलमेर आये थे.