#Jaisalmer: जैसलमेर शहर में स्थित होटल गोल्डन पैराडाइज के कमरे में शनिवार को एक सिविल इंजीनियर संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिला, जैसलमेर पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला हार्ट अटैक से मौत का बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले की पांढुर्ना तहसील के ग्राम सिवनी के रहने वाले रविकांत गोपाल किनकर (39) का शनिवार को जैसलमेर स्थित होटल गोल्डन पैराडाइज के एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला।
रविकांत पेशे से सिविल इंजीनियर थे और नईदिल्ली के पार्क प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत् थे।
बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में वें जैसलमेर गए थे और 15 व 16 नवंबर की दरमियानी रात वें वहां के होटल गोल्डन पैराडाइज में ठहरे थे। शनिवार की सुबह होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला।
जानकारी के अनुसार रविकांत जिस कंपनी में काम कर रहे थे, वह कंपनी जैसलमेर में भारतीय सीमा पर सड़क निर्माण का काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के चलते रविकांत अपने अन्य साथियों के साथ जैसलमेर गए थे।
शुक्रवार की रात रविकांत और उनके साथी होटल में अलग-अलग कमरों में ठहरे थे। सुबह जब काफी देर तक रविकांत कमरे के बाहर नही निकले तो साथियों ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, पर वह नही खुला।
होटल प्रबंधन की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया। कमरे के अंदर रविकांत मृत अवस्था में मिले। इस मामले में जैसलमेर पुलिस जांच कर रही है।