#Jaisalmer/#Bikaner। बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में स्थित लव फन लर्न स्कूल के विद्यार्थियों के क्षमता विकास एवं जीवन कौशल वृद्धि को लेकर विद्यालय द्वारा शैक्षिक भ्रमण करने के लिए 40 विद्यार्थियों का दल जैसलमेर में तीन दिवसीय कैंप करेगा।
स्कूल के चेयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि दल में उनके साथ अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी, शिक्षक बनवारी लाल, शिक्षिका मीनू सिंह व मेघा दीक्षित रहेंगे ।
सभी के रहने व खाने की व्यवस्था दौलतगढ़ डेजर्ट कैंप [Daulatgarh Desert Camp] में की गयी हैं जो कि डेजर्ट नेशनल पार्क [Desert National Park] में स्थित है।

प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी ने बताया कि जैसलमेर के तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरे पर विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थल जैसलमेर किला, पटवा हवेली आदि दिखाए जायेंगे व इनके बारे में जानकारी दी जाएगी।
विद्यार्थियों को सम के धोरों में कैमल सफारी भी करवाई जाएगी। सभी शनिवार की शाम को वापिस नोखा पहुंचेंगे।